
✍️ भागीरथी यादव
रायपुर। राजधानी के चंडी नगर इलाके में सोमवार देर रात हुए घरेलू विवाद ने दो जिंदगियां खत्म कर दीं। वेल्डिंग काम करने वाला राजन गुप्ता पहले अपनी पत्नी रेखा गुप्ता का गला दबाकर हत्या कर दी, फिर कचना रेलवे फाटक पर ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।
सूत्रों के मुताबिक, राजन लंबे समय से बेरोजगारी और शराब की लत से परेशान था और अक्सर पत्नी से विवाद करता था। हत्या के बाद उसने सुसाइड नोट लिखकर अपनी करतूत कबूली। सूचना मिलते ही सीएसपी रमाकांत साहू और खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुँची। बाद में पुलिस ने आरोपी के घर से रेखा का शव भी बरामद किया।
फॉरेंसिक टीम ने घर और रेलवे फाटक दोनों जगहों पर जांच की। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।






