
✍️ भागीरथी यादव
नागपुर के मोहापा शंकरपट गांव में सगाई का समारोह रविवार दोपहर तब दहशत में बदल गया, जब पुरानी रंजिश के चलते मंच से कुछ ही दूरी पर फायरिंग हो गई। विवाद उमरेड के बाल्या गूजर और देवा एकनाथ के बीच पुराने आपराधिक मामले को वापस लेने को लेकर भड़का, जो देखते ही देखते गोलियों और मारपीट में बदल गया।
फायरिंग में बाल्या गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि भगदड़ में तीन अन्य लोग जख्मी हुए। शादी जैसा माहौल पलों में रणभूमि बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर देवा समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और समारोह की खुशियों को गहरा सदमा दे दिया है।








