

व्यापारी की गाड़ी को बनाया निशाना, दो आरोपी हिरासत में, एक फरार
कोरबा। कोतवाली थाना क्षेत्र के दर्री रोड पर बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तीन युवकों ने एक खड़ी कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। चश्मदीदों के मुताबिक, तीनों युवक करीब 10 मिनट तक कार के आसपास मंडराते रहे। इसके बाद एक युवक ने कार पर पेट्रोल छिड़का, जबकि दूसरे ने माचिस जलाकर आग लगा दी। आगजनी की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
कुछ ही देर में कार से लपटें उठने लगीं। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और कार मालिक मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि समय रहते आग बुझा ली गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
मिली जानकारी के अनुसार, आगजनी का शिकार बनी कार एक स्थानीय व्यापारी की बताई जा रही है। इस घटना से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं।
मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हिरासत में ले लिया है, जबकि तीसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस आगजनी के पीछे के कारणों और आरोपियों के इरादों की गहन जांच कर रही है।
घटना के बाद दर्री रोड क्षेत्र में तनाव का माहौल है और लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।






