
✍️ भगीरथी यादव
बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्कूटी से घर लौट रही एक युवती पर दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में युवती को शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकंडा क्षेत्र के कपिल नगर निवासी 24 वर्षीय अनामिका तिवारी पेट्रोल पंप में नोजल ऑपरेटर के रूप में कार्यरत हैं। बुधवार दोपहर ड्यूटी समाप्त कर वह स्कूटी से बिलासपुर की ओर लौट रही थीं। दोपहर करीब 1:30 बजे जब वह चकरभाठा थाना क्षेत्र अंतर्गत ओयो होटल और हिर्री माइंस के पास पहुंचीं, तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो युवक उनके करीब आ गए।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवकों ने युवती को जबरन रोकने की कोशिश की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे। स्थिति को भांपते हुए अनामिका ने स्कूटी की रफ्तार बढ़ा दी। इसी दौरान बाइक पर पीछे बैठे युवक ने अचानक नुकीले हथियार से उन पर हमला कर दिया।
हमले में अनामिका की दाहिनी जांघ, बाएं हाथ और सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोटें आईं। खून बहता देख वह घबरा गईं और मदद के लिए चिल्लाने लगीं। युवती की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर बढ़े, जिससे घबराकर आरोपी युवक बाइक मोड़ते हुए पेण्ड्रीडीह चौक की दिशा में फरार हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवती ने हिम्मत जुटाई और सीधे चकरभाठा थाना पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हमलावरों की पहचान और उनकी मोटरसाइकिल का सुराग जुटाने के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों को अलर्ट किया गया है। फिलहाल पीड़िता का उपचार जारी है, जबकि पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।






