
✍️ भागीरथी यादव
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सोमवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। मामूली समझाइश को लेकर शुरू हुई बातचीत अचानक हिंसा में बदल गई, जब कुछ लड़कियों ने मोहल्ले के लोगों पर एसिड और ब्लेड से हमला कर दिया। इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
बातचीत के बीच अचानक एसिड हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 9:30 बजे कुछ लड़कियाँ बाथरूम में इस्तेमाल होने वाला एसिड लेकर बाहर निकलीं। मोहल्लेवासी उन्हें समझाने का प्रयास कर ही रहे थे कि लड़कियों ने अचानक लोगों के चेहरों और शरीर पर एसिड फेंक दिया। यह हमला इतना तेज और अप्रत्याशित था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
एसिड के बाद ब्लेड से वार, कई लोग लहूलुहान
एसिड फेंकने के बाद भी हमला नहीं रुका। हमलावर लड़कियाँ ब्लेड लेकर लोगों की ओर झपटीं और उन पर ताबड़तोड़ वार करने लगीं। इस दौरान कई लोगों को गहरी चोटें आईं। घायल सड़क पर गिर पड़े और चीख-पुकार के साथ पूरा मोहल्ला दहशत में आ गया।
अनैतिक गतिविधियों को लेकर था विवाद
मोहल्लेवासियों का कहना है कि ये लड़कियाँ पिछले कुछ दिनों से अनैतिक गतिविधियों में लिप्त थीं। इसी बात को लेकर कुछ लोग उन्हें समझाने पहुँचे थे। लेकिन बातचीत के दौरान माहौल अचानक बिगड़ गया और मामला हिंसा में बदल गया।
पुलिस ने पाँच आरोपी हिरासत में लिए
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और हालात को काबू में लिया। दो बालिग सहित पाँच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस घायलों के बयान दर्ज कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
इलाके में दहशत, सुरक्षा बढ़ाई गई
एसिड और ब्लेड जैसे हथियारों से हुए इस हमले ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है। घटना के बाद से मोहल्लेवासी बेहद डर के माहौल में हैं। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई है और कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।






