
गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। नांगलाबेर गांव, भोजपुर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका पर गोलियां चला दीं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, 28 वर्षीय प्रदीप कुमार पिछले 5 साल से युवती के साथ रिश्ते में था। लेकिन हाल ही में 22 वर्षीय MSc छात्रा की शादी कहीं और तय हो गई, जिससे आरोपी बौखला गया। गुस्से और प्रतिशोध में उसने युवती के घर में घुसकर फायरिंग कर दी।
फायरिंग में एक गोली छात्रा के कान के पास हड्डी में जाकर फंस गई, जिससे उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई है। परिजनों और पड़ोसियों ने घायल युवती को तुरंत मोदीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मेरठ रेफर कर दिया गया है।
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है। आरोपी प्रदीप फरार है और पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने के कारण पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है।
एक बार फिर प्रेम संबंधों में अनियंत्रित गुस्से और जुनून ने एक मासूम जिंदगी को मौत के मुंह में धकेल दिया है। समाज में ऐसे मामलों ने चिंता की नई लकीर खींच दी है।








