✍️ भागीरथी यादव
दुमका – जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी लाखो उर्फ काजल की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस जघन्य वारदात में शामिल तीन आरोपियों—किशोरी के पिता निर्मल हाजरा, दिघी गांव निवासी विभीषण पासवान और काजल पासवान—को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वारदात का मुख्य साजिशकर्ता और काजल से एकतरफा प्रेम करने वाला युवक अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
शादी से इंकार बनी मौत की वजह
हंसडीहा प्रभाग के पुलिस इंस्पेक्टर विशुनदेव पासवान के अनुसार, काजल से ककनी गांव का एक युवक एकतरफा प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था। जबकि काजल बरहेट गांव के दिलखुश नामक युवक से प्रेम करती थी। काजल के परिजन उसे ककनी वाले युवक से विवाह कराना चाहते थे, लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया था। यही इनकार उसकी जान का कारण बन गया।
जंगल में रची गई खौफनाक साजिश
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 28 अक्टूबर को काजल को उसके एक रिश्तेदार और एकतरफा प्रेमी बहाने से पास के जंगल में ले गए। वहाँ उसे शादी के लिए मजबूर किया गया। जब काजल राजी नहीं हुई, तो उसके पिता और दो अन्य आरोपियों को जंगल में बुलाया गया और मौके पर ही हत्या की साजिश रची गई।
आरोपियों ने पहले किशोरी के हाथ-पैर बांधे और फिर धारदार हथियार से उसकी गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। साक्ष्य मिटाने और पुलिस को भ्रमित करने के उद्देश्य से काजल के कटे हुए सिर को बालों से बांधकर एक कपड़े की मदद से पेड़ पर लटका दिया गया, जबकि उसका धड़ जमीन पर ही छोड़ दिया गया।
फरार आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि हत्या का मुख्य कारण जबरन शादी का दबाव और काजल का विरोध था। तीनों गिरफ्तार आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।








