

✍️ भागीरथी यादव
विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम छपोरा में प्रेम संबंध के शक में युवक की बेरहमी से हत्या करने के मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने युवक के सिर पर लोहे की रॉड और लकड़ी के बत्ते से हमला कर उसकी हत्या की और पहचान छिपाने के इरादे से शव को आंशिक रूप से जला दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान ललित कुमार धीवर (22 वर्ष), निवासी ग्राम कुर्रा (बंगोली), थाना खरोरा, जिला रायपुर के रूप में हुई है। इस हत्याकांड में शामिल आरोपी अजीत कुमार लहरे उर्फ हरजीत विधानसभा थाना क्षेत्र का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
खेत में मिला जला हुआ शव, जांच में हुआ खुलासा
23 दिसंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम छपोरा के गोठान के पास खेत में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि शव आंशिक रूप से जला हुआ है और सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गंभीर चोट को मौत का कारण बताया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने गांव-गांव पूछताछ, मुखबिर तंत्र और सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच को आगे बढ़ाया। तीन दिन तक ग्राम छपोरा में कैंप कर संदिग्धों पर नजर रखी गई।
प्रेम संबंध के शक में रची गई हत्या की साजिश
जांच के दौरान सामने आया कि मृतक को आखिरी बार ग्राम छपोरा निवासी अर्जुन ध्रुव और अजीत कुमार लहरे के साथ देखा गया था। कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि अर्जुन ध्रुव को अपनी बहन और ललित कुमार के बीच प्रेम संबंध होने का शक था। इसी शक और रंजिश के चलते हत्या की योजना बनाई गई।
शराब पार्टी के बाद दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार 20 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती मेले के दौरान ललित कुमार छपोरा आया था। 21 दिसंबर को तीनों ने साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद सुनसान जगह पर विवाद हुआ और आरोपियों ने लोहे की रॉड व लकड़ी के बत्ते से ललित के सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए शव पर पैरा डालकर आग लगा दी गई। मृतक की मोटरसाइकिल तालाब में फेंक दी गई, जबकि मोबाइल फोन अलग स्थान पर छिपाया गया।
हथियार और सामान बरामद, आरोपी जेल भेजे गए
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड, लकड़ी का बत्ता, मृतक की मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। दोनों आरोपी—अर्जुन ध्रुव (19 वर्ष) और अजीत कुमार लहरे उर्फ हरजीत (25 वर्ष), निवासी ग्राम छपोरा—को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।






