श्री सिद्धि गणेश उत्सव समिति गोपालपुर में हंसी-खुशी के साथ मना गणेश उत्सव


 

लोक सदन

भागीरथी यादव

कोरबा – दर्री गोपालपुर में श्री सिद्धि गणेश उत्सव समिति गोपालपुर के तत्वावधान में इस वर्ष भी गणेश उत्सव का आयोजन पूरे धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया जा रहा है। गाँव के सभी बच्चे, महिलाएँ और युवा मिलकर सामूहिक रूप से इस उत्सव को खास बना रहे हैं।

 

गणपति बप्पा की स्थापना के साथ ही गाँव का माहौल भक्तिमय हो उठा है। दिनभर भक्तजन पंडाल में आकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं और शाम होते ही भजन-कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें गाँव के बच्चों ने नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियाँ दीं, वहीं महिलाओं ने भक्ति गीतों के माध्यम से समा बांध दिया।

गाँव के युवाओं की टोली ने पूरे आयोजन की जिम्मेदारी संभाली और अनुशासन व उत्साह दोनों का उदाहरण पेश किया। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह उत्सव केवल धार्मिक कार्यक्रम तक सीमित नहीं है बल्कि गाँव में सामाजिक एकता, भाईचारा और सांस्कृतिक जागरूकता का भी प्रतीक है।

गाँववासी उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। खास बात यह रही कि बच्चे और महिलाएँ भी पूरी सक्रियता से आयोजन में शामिल होकर कार्यों को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

 

पूरे पंडाल में आकर्षक सजावट की गई है और गणेश जी की प्रतिमा को फूलों और लाइटों से सजाकर अद्भुत रूप दिया गया है। आने वाले दिनों में भंडारा, खेलकूद और सामूहिक आरती का आयोजन भी किया जाएगा

 

  • Manoj Thakur

    Related Posts

    माटी अधिकार मंच ने किया गेट जाम, समस्या समाधान हेतु त्रिपक्षीय वार्ता पर बनी सहमति

      लोक सदन कोरबा – कुसमुंडा माटी अधिकार मंच ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 9 सितंबर को एसईसीएल कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष गेट जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। आंदोलन में कुसमुंडा क्षेत्र के सैकड़ों विस्थापित एवं प्रभावित ग्रामीण शामिल हुए। इस दौरान महाप्रबंधक संचालन श्री राय ने वार्ता की पहल की, लेकिन माटी अधिकार मंच के अध्यक्ष ब्रजेश श्रीवास ने साफ कहा कि 10 सूत्रीय मांग पत्र में अधिकांश विषय राज्य शासन से संबंधित हैं। ऐसे में प्रबंधन अकेले किसी समस्या का समाधान नहीं कर सकता। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी ठोस निर्णय के लिए प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी आवश्यक है।   प्रबंधन द्वारा प्रारंभिक आना-कानी के बाद प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा हुई और अंततः 16 से 20 सितंबर के बीच त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित करने की सहमति बनी। इसमें एसडीएम कटघोरा, एसईसीएल प्रबंधन, संगठन पदाधिकारी और प्रभावित ग्रामीण शामिल होंगे। गेट जाम आंदोलन में प्रमुख रूप से रवि यादव, प्रताप सिंह कंवर, सूर्यभवन सिंह, राजेंद्र पटेल, पवन पटेल, देवाशीष, बृजलाल, विनोद श्रीवास, ध्रुव कुमार, मोहन पटेल, कृष्ण कुमार कंवर, मनोज कुमार, सुदामा, अजय, छोटे लाल साहू, मनीष, मया राम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

    कोरबा जिले के दर्री में सालेम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बदहाल स्थिति, बच्चों को खुद लाना पड़ता है पानी, पंखे व साफ-सफाई में भी भारी कमी

    लोक सदन कोरबा। जिले के दर्री क्षेत्र स्थित सालेम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की जर्जर स्थिति ने एक बार फिर शिक्षा विभाग की अनदेखी उजागर कर दी है। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने खुलासा किया है कि परिसर में पीने योग्य स्वच्छ पानी की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। मजबूरीवश बच्चों को रोजाना घर से पानी लाना पड़ता है।   बरसात के दिनों में स्थिति और भी दयनीय हो जाती है। विद्यालय भवन की दीवारों और छत से लगातार पानी का रिसाव (सीपेज) होता है, जिससे कक्षाएं बदहाल हो जाती हैं। वीडियो फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दीवारों व छत से पानी टपक रहा है और पढ़ाई का माहौल बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।   छात्रों का आरोप है कि विद्यालय परिसर में संचालित एक निजी स्कूल संचालक सिर्फ फीस वसूलने में रुचि रखते हैं, जबकि साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जाता। कक्षाओं की स्थिति भी चिंताजनक है। ज्यादातर पंखे खराब हैं और कुछ पंखों में मकड़ी के जाले तक लगे हुए हैं। गर्मी के दिनों में छात्रों के लिए कक्षा में बैठना असहनीय हो जाता है। साफ-सफाई की स्थिति भी अत्यंत खराब है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ गए हैं।   स्थानीय अभिभावकों ने जिला शिक्षा विभाग से मांग की है कि तुरंत कार्रवाई कर विद्यालय में बुनियादी ढांचे की मरम्मत कराई जाए, ताकि बच्चों को पढ़ाई के लिए स्वस्थ और सुरक्षित माहौल मिल सके। अब देखना यह है कि शिक्षा विभाग समय रहते इस गंभीर समस्या पर ध्यान देता है या फिर बच्चों की पढ़ाई से खिलवाड़ यूं ही जारी रहेगा।   📌 शिक्षा ही राष्ट्र का भविष्य है – ऐसे हालात में भविष्य खतरे में न जाए, इसके लिए त्वरित समाधान आवश्यक है।  

    अन्य खबरे

    माटी अधिकार मंच ने किया गेट जाम, समस्या समाधान हेतु त्रिपक्षीय वार्ता पर बनी सहमति

    माटी अधिकार मंच ने किया गेट जाम, समस्या समाधान हेतु त्रिपक्षीय वार्ता पर बनी सहमति

    राज्य स्तरीय शूटिंग में कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन। जूनियर और सीनियर वर्ग में जीता 3 मेडल

    राज्य स्तरीय शूटिंग में कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन। जूनियर और सीनियर वर्ग में जीता 3 मेडल

    मुंगेली में NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का 23वें दिन जल सत्याग्रह

    मुंगेली में NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का 23वें दिन जल सत्याग्रह

    कोरबा जिले के दर्री में सालेम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बदहाल स्थिति, बच्चों को खुद लाना पड़ता है पानी, पंखे व साफ-सफाई में भी भारी कमी

    कोरबा जिले के दर्री में सालेम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बदहाल स्थिति, बच्चों को खुद लाना पड़ता है पानी, पंखे व साफ-सफाई में भी भारी कमी

    नगर निगम की लापरवाही, गौसेवकों ने किया स्ट्रीट डॉग का अंतिम संस्कार

    नगर निगम की लापरवाही, गौसेवकों ने किया स्ट्रीट डॉग का अंतिम संस्कार

    आदित्य सिंह उर्फ आदि की गुंडई ने उड़ाया कानून की धज्जियां, फरार आरोपियों पर पुलिस की खामोशी से बढ़ा जनआक्रोश”

    आदित्य सिंह उर्फ आदि की गुंडई ने उड़ाया कानून की धज्जियां, फरार आरोपियों पर पुलिस की खामोशी से बढ़ा जनआक्रोश”