लोक सदन
भागीरथी यादव
कोरबा – दर्री गोपालपुर में श्री सिद्धि गणेश उत्सव समिति गोपालपुर के तत्वावधान में इस वर्ष भी गणेश उत्सव का आयोजन पूरे धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया जा रहा है। गाँव के सभी बच्चे, महिलाएँ और युवा मिलकर सामूहिक रूप से इस उत्सव को खास बना रहे हैं।
गणपति बप्पा की स्थापना के साथ ही गाँव का माहौल भक्तिमय हो उठा है। दिनभर भक्तजन पंडाल में आकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं और शाम होते ही भजन-कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें गाँव के बच्चों ने नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियाँ दीं, वहीं महिलाओं ने भक्ति गीतों के माध्यम से समा बांध दिया।
गाँव के युवाओं की टोली ने पूरे आयोजन की जिम्मेदारी संभाली और अनुशासन व उत्साह दोनों का उदाहरण पेश किया। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह उत्सव केवल धार्मिक कार्यक्रम तक सीमित नहीं है बल्कि गाँव में सामाजिक एकता, भाईचारा और सांस्कृतिक जागरूकता का भी प्रतीक है।
गाँववासी उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। खास बात यह रही कि बच्चे और महिलाएँ भी पूरी सक्रियता से आयोजन में शामिल होकर कार्यों को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
पूरे पंडाल में आकर्षक सजावट की गई है और गणेश जी की प्रतिमा को फूलों और लाइटों से सजाकर अद्भुत रूप दिया गया है। आने वाले दिनों में भंडारा, खेलकूद और सामूहिक आरती का आयोजन भी किया जाएगा