
Loksadan। पुर्व मंडल अध्यक्ष रवि मरकाम, ने प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य केंप लगाने की उठाई मांग !

कोरबी चोटिया:- जिले की सरहद एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत दुरस्थ वनांचल ग्रामीण क्षेत्र सिरमिना,-पाली क्षेत्र में पिछले लगभग दो सप्ताह से मौसमी सर्दी, खांसी, बुखार,जुझ रहे हैं,सिरमिना बी.जे.पी. मंडल के पुर्व अध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता रवि मरकाम, ने अपने क्षेत्र का दौरा कर हमारे क्षेत्रिय संवाददाता को बताया कि ग्राम पंचायत सिरमिना, सिमगा,घोसरा, जाम कछार, सि . नवा पारा, अटारी,छिदिया, सहित दमहा मुडा, झिनपुरी,कुलहरिया,पाली, बुड़ा पारा, खम्भारमुडा , सहित आसपास के भोले-भाले ग्रामीण इन दिनों भयंकर रूप से मौसमी बिमारियों के चपेट में हैं, उन्हें शासन द्वारा मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ का फायदा नहीं मिल पा रहा है वे मजबूर हो कर निजी झोला छाप डॉक्टरों से इलाज कराना पड़ रहा है, क्षेत्र के सरपंचों ने बताया कि बच्चों सहित बुजुर्ग महिला एवं पुरुष इस बिमारी से जकड़े हुए हैं वे उचित इलाज के अभाव में निकटवर्ती जिले कोरिया, मनेंद्रगढ़, एवं सुरजपुर, में मरीज को ले जाकर औने-पौने दामों में डाक्टरों को फीस व दवाई की किमत देकर अपना इलाज कराना जरूरी समझ रहे हैं ,रवि मरकाम, ने यह भी बताया कि यह वनांचल ग्रामीण क्षेत्र में गरीब तबके एवं भोले भाले लोग निवास करते हैं यहां चिकित्सा के अभाव में लोग अपनी जान भी गंवा देते हैं, मौसमी बिमारी सर्दी, खांसी, और शरीर में दर्द, बुखार,की शिकायत प्रत्येक घरों में देखा जा सकता है, उन्होंने ने समाचार के माध्यम से कहा है कि सिरमिना पी.एस . सी. क्षेत्र के अंतर्गत मौसमी बिमारी से ग्रसित प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य केंप लगाना अत्यंत आवश्यक हो गया है,






