मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, पालक और शिक्षक रहे शामिल
पाली से ज्ञान शंकर तिवारी की खास रिपोर्ट
पाली/नुनेरा। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी पहल मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत ग्राम नुनेरा स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल नुनेरा में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व निर्धारित समिति एवं निरीक्षणकर्ता के रूप में आर.पी. लहरें सहित विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने शासन द्वारा जारी प्रपत्र के अनुसार विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा प्रस्तुत की।
अंकेक्षण के दौरान स्कूल की भौतिक स्थिति, शौचालय एवं पानी की व्यवस्था, कक्षानुसार बच्चों की शिक्षण स्तर, अभिव्यक्ति कौशल, शिक्षकों का व्यवहार, विद्यार्थियों की उपस्थिति, शिक्षकों का समय पर आगमन एवं प्रस्थान, शाला की स्वच्छता आदि कुल 20 बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित पालकगण, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के समक्ष सभी बिंदुओं पर प्रश्नोत्तर एवं समीक्षा की गई, जिसके बाद सर्वसम्मति से विद्यालय की वास्तविक स्थिति पर सहमति बनाते हुए चिन्हांकन किया गया। इस अवसर पर शासन के उद्देश्य के अनुरूप यह भी तय किया गया कि पालक, बालक, शिक्षक एवं जनप्रतिनिधि मिलकर एक ठोस कार्ययोजना तैयार करेंगे, ताकि प्रत्येक बच्चा पढ़ना-लिखना, जोड़-घटाव, गुणा-भाग जैसे मूल कौशलों का दैनिक जीवन में उपयोग कर सके।
सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पदाधिकारी, सांसद प्रतिनिधि एवं पंच मोहम्मद कादिर हुसैन, अब्दुल गनी, सीडीसी अध्यक्ष दाऊराम साहू, हीराशंकर तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
मुख्य रूप से मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं इसे सफल बनाने में विद्यालय परिवार और ग्रामीण समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।







