
एमसीबी। मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत सोनवर्षा के राधारमणनगर में जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों को अब नई उम्मीद मिल गई है। महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत निर्मित तालाब ने न केवल पानी की समस्या को दूर किया, बल्कि कृषि, मत्स्य पालन और आजीविका का स्थायी साधन भी प्रदान किया है।
12.80 लाख की लागत से बना तालाब
07 अक्टूबर 2023 से शुरू इस परियोजना की लागत 12.80 लाख रही। पंचायत की देखरेख और तकनीकी अधिकारियों के मार्गदर्शन में इसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
गाँव में आया बदलाव
खेतों में नमी रहने से फसल उत्पादन में वृद्धि
ग्रामीणों ने 3000 मछली बीज डालकर मत्स्य पालन शुरू किया
निस्तार और सिंचाई दोनों में मिल रहा लाभ
ग्रामीणों की आय में हो रहा इजाफा
सामुदायिक सहयोग बना सफलता की कुंजी
तालाब निर्माण केवल सरकारी प्रयास नहीं था, बल्कि पंचायत प्रतिनिधियों, तकनीकी अधिकारियों और ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है।
ग्रामीणों की जुबानी
ग्रामवासी बाबू सिंह, जीत नारायण और एक्का प्रसाद का कहना है –
“तालाब ने हमारी सबसे बड़ी समस्या को खत्म कर दिया है, अब हमारा गाँव आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है।”






