एसपी मादर……. टी.आई.मादर…….क्यो फेसबुक पोस्ट ने मचाया बवाल पुलिस 👮 के खिलाफ रोष की युवा के पागलपन का परिणाम

Loksadan Amit navranglal

कोरबा। सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा कोरबा पुलिस और जिला एसपी के खिलाफ अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोगों में रोष की स्थिति बन गई है।

सूत्रों के अनुसार, बीते कुछ समय से पुलिस के कामकाज को लेकर नागरिकों में असंतोष देखने को मिल रहा है। शहर में अपराध नियंत्रण, नशे के अवैध कारोबार, जुआ-सट्टा जैसे मामलों पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं। इसी पृष्ठभूमि में उक्त व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली, जो अब चर्चा का विषय बनी हुई है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस को निष्पक्ष कार्रवाई और जनता से बेहतर संवाद स्थापित करने की आवश्यकता है। वहीं, कुछ लोग इस प्रकार की अभद्र भाषा को गलत बताते हुए कहते हैं कि असंतोष जताने का यह तरीका उचित नहीं है।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर अपमानजनक या अभद्र भाषा का प्रयोग कानूनन अपराध है और इस मामले की जांच की जा रही है। दोषी पर आईटी एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

👉 लोगों की राय
• “पुलिस को आम जनता की समस्याएँ सुननी चाहिए, तभी भरोसा बढ़ेगा।”
• “भले ही नाराजगी हो, पर अभद्र शब्दों का प्रयोग ठीक नहीं।”
• “जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेने की ज़रूरत है।”

  • Manoj Thakur

    Related Posts

    कड़ी मेहनत से सफलता जरूर मिलेगी।

    Loksadan:- बच्चों की पढ़ाई और सुविधाओं का लिया जायजा सरगुजा कलेक्टर राज्य के सरगुजा जिला के अम्बिकापुर स्थित मल्टी पर्पस परिसर में युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा के मार्गदर्शन हेतु…

    बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: छात्राओं से दुर्व्यवहार करने वाले शिक्षक को सजा 

    Loksadan:- 👉 POSTED BY MR PRADEEP RAO   छात्राओं से यौन दुर्व्यवहार के आरोपी शिक्षक की आपराधिक अपील को खारिज करते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पॉक्सो एक्ट के तहत दी…

    अन्य खबरे

    कड़ी मेहनत से सफलता जरूर मिलेगी।

    कड़ी मेहनत से सफलता जरूर मिलेगी।

    बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: छात्राओं से दुर्व्यवहार करने वाले शिक्षक को सजा 

    बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: छात्राओं से दुर्व्यवहार करने वाले शिक्षक को सजा 

    कचरा प्रबंधन हेतु 6.26 करोड़ रुपये नगर निगम चिरमिरी को मंजूर

    कचरा प्रबंधन हेतु 6.26 करोड़ रुपये नगर निगम चिरमिरी को मंजूर

    ग्राम पंचायत गिधौरी में उचित मूल्य केंद्र पर मनमानी – गरीबों की जेब पर अतिरिक्त बोझ

    ग्राम पंचायत गिधौरी में उचित मूल्य केंद्र पर मनमानी – गरीबों की जेब पर अतिरिक्त बोझ

    छिन्दपुर स्कूल में लापरवाही : प्रभारी प्रधानपाठक व भृत्य पर गंभीर आरोप

    छिन्दपुर स्कूल में लापरवाही : प्रभारी प्रधानपाठक व भृत्य पर गंभीर आरोप

    🌞 आज का राशिफल – 28 अगस्त (गुरुवार)

    🌞 आज का राशिफल – 28 अगस्त (गुरुवार)