Loksadan Amit navranglal
कोरबा। सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा कोरबा पुलिस और जिला एसपी के खिलाफ अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोगों में रोष की स्थिति बन गई है।
सूत्रों के अनुसार, बीते कुछ समय से पुलिस के कामकाज को लेकर नागरिकों में असंतोष देखने को मिल रहा है। शहर में अपराध नियंत्रण, नशे के अवैध कारोबार, जुआ-सट्टा जैसे मामलों पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं। इसी पृष्ठभूमि में उक्त व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली, जो अब चर्चा का विषय बनी हुई है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस को निष्पक्ष कार्रवाई और जनता से बेहतर संवाद स्थापित करने की आवश्यकता है। वहीं, कुछ लोग इस प्रकार की अभद्र भाषा को गलत बताते हुए कहते हैं कि असंतोष जताने का यह तरीका उचित नहीं है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर अपमानजनक या अभद्र भाषा का प्रयोग कानूनन अपराध है और इस मामले की जांच की जा रही है। दोषी पर आईटी एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
👉 लोगों की राय
• “पुलिस को आम जनता की समस्याएँ सुननी चाहिए, तभी भरोसा बढ़ेगा।”
• “भले ही नाराजगी हो, पर अभद्र शब्दों का प्रयोग ठीक नहीं।”
• “जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेने की ज़रूरत है।”