
प्रदेश में बेलगाम रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। जशपुर जिले के बगीचा नगर में आज शाम दुर्गा मंदिर के सामने एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर चल रहे लोगों को कुचल दिया। पल भर में खुशहाल शाम चीख-पुकार और अफरा-तफरी में बदल गई।
इस दर्दनाक हादसे में नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी प्रकाश जैन समेत दो पुरुष, एक महिला और दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार कार ने पहले एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी और उसे करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि सड़क पर मौजूद लोग सहम गए और हर तरफ दहशत फैल गई।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बगीचा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पर्याप्त इलाज की व्यवस्था नहीं होने के कारण सभी गंभीर घायलों को अंबिकापुर रेफर करना पड़ा। डॉक्टरों का कहना है कि कुछ घायलों की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है।
सूचना मिलते ही बगीचा पुलिस मौके पर पहुंची, कार चालक को हिरासत में लेकर वाहन जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इधर, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा। लोगों ने बगीचा अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं की कमी पर नाराजगी जताते हुए बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की मांग की है।
यह हादसा न सिर्फ रफ्तार की लापरवाही की एक और चेतावनी है, बल्कि सिस्टम की कमियों पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। अब देखना होगा कि जांच के बाद जिम्मेदारों पर कितनी सख्त कार्रवाई होती है और क्या ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाते हैं या नहीं।








