“स्टार्स ऑफ टुमॉरो ने स्व. शिक्षक पी. एस. ठाकुर जी को दी हरित श्रद्धांजलि, हरियर मुंगेली अभियान के तहत स्मृति में लगाए 50 पौधे”

 

Loksadan।  मुंगेली / पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर जनजागरण का प्रतीक बन चुका स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी का अभियान “हरियर मुंगेली – सुघ्घर मुंगेली” आज अपने सातवें चरण में पहुँचा। इस चरण को नगर के प्रतिष्ठित, सरल, ज्ञानशील एवं आदर्श शिक्षक स्व. पी.एस. ठाकुर जी की स्मृति और श्रद्धांजलि को समर्पित किया गया।

संस्था द्वारा आज जिला अस्पताल मार्ग स्थित नहर रोड पर नीम, कदम, बादाम, गुलमोहर और मौलश्री जैसे छायादार व उपयोगी 50 पौधों का रोपण किया गया। इनमें 24 नए पौधे लगाए गए और पूर्व में क्षतिग्रस्त पौधों की जगह 26 पौधों को प्रतिस्थापित कर हरियाली को नया जीवन दिया गया। पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री-गार्ड भी लगाए गए ताकि ये पौधे न केवल धरती को हरियाली दें बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए छाया और जीवन का आधार बनें।

इस अवसर पर संस्था के सचिव विनोद यादव ने कहा कि आज दुनिया की सबसे बड़ी चुनौती प्रकृति और मानव जीवन के बीच बिगड़ता हुआ संतुलन है। जनसंख्या वृद्धि और संसाधनों के अत्यधिक दोहन ने आर्थिक व स्वास्थ्य संबंधी अनेक समस्याएँ खड़ी कर दी हैं। ऐसे में पेड़-पौधों का संरक्षण ही मानवता के अस्तित्व की गारंटी है। इसी उद्देश्य को लेकर हमारी संस्था ने यह अभियान आरंभ किया था, जो आज एक जनांदोलन का रूप ले चुका है।”

संस्था के वरिष्ठ सदस्य सतपाल मक्कड़ एवं विकास जैन ने कहा स्व. पी.एस. ठाकुर जी जैसे गुरु समाज की धरोहर होते हैं। उनकी सादगी, ज्ञान और अध्यापन शैली से असंख्य छात्र जीवन की राह पाए और आज बड़े अधिकारी बनकर समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। उनका जाना केवल एक परिवार की ही नहीं, पूरे समाज की क्षति है। ऐसे शिक्षक को श्रद्धांजलि देने का सबसे श्रेष्ठ माध्यम है, हरियाली का संवर्धन, क्योंकि पेड़ ही जीवन और ज्ञान दोनों का आधार हैं।

इस अवसर पर स्टार्स ऑफ टुमॉरो के संयोजक रामपाल सिंह, सह संयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, सतपाल मक्कड़, दिनेश गोयल, गोखलेश सिंह, विकास जैन, देवशंकर श्रीवास्तव, देवेंद्र परिहार, आशीष सोनी, दीपक जैन, श्रेणिक पारख, अनुराग सिंह, रणवीर सिंह, मुकेश पांडेय, सूरज मंगलानी, नीलेश केशरवानी, कोमल चौबे, सुनील वाधवानी, नागेश साहू, पप्पू शर्मा, अंकित सिंह, राहुल मल्लाह, अजय चंद्राकर, रवि साहू, संदीप सिंह, वैभव ताम्रकार, देवेंद्र सिंह, वासु पांडेय, श्रीओम सिंह, अमित साहू, परमेश्वर देवांगन, संतोष जांगड़े, सुरेश यादव, सुमित उपाध्याय सहित पर्यावरण प्रेमी आशीष सिंह, प्रियांक गुप्ता, विजेंद्र मानिकपुरी, रिंकू सोनकर, रौशन कौसिल, सागर वैष्णव, आदर्श गुप्ता, नितेश लालवानी सहित संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा

     

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    ✍️ भागीरथी यादव     छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक बेहद संवेदनशील और चिंताजनक मामला सामने आया है। पांडुका वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम टोनहीडबरी में एक तेंदुए की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार, गांव से लगे खेत में बने एक खुले कुएं में ग्रामीणों ने तेंदुए को पड़ा देखा। पास जाकर देखने पर उसकी मौत की पुष्टि हुई। आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ रात के समय शिकार की तलाश में आबादी की ओर आया होगा और अंधेरे में संतुलन बिगड़ने या शिकार का पीछा करते हुए खुले कुएं में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत सक्रिय हो गए। गरियाबंद के वन मंडलाधिकारी (DFO) शासिगानंदन स्वयं अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। उनकी निगरानी में ही तेंदुए के शव को सुरक्षित तरीके से कुएं से बाहर निकाला गया। वन विभाग ने तेंदुए की मौत के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल प्राथमिक तौर पर इसे दुर्घटना माना जा रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह की आधिकारिक पुष्टि हो सकेगी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इलाके में शिकारियों द्वारा कोई जाल तो नहीं बिछाया गया था। इस घटना ने एक बार फिर वन्यजीवों की सुरक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों में खुले कुओं से होने वाले खतरों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    अन्य खबरे

    कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए

    कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए

    खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा

    खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन

    नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन

    मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या

    मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या

    भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत

    भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत