
✍️ भागीरथी यादव
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आवास मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड की 2060 करोड़ रुपये की 55 आवासीय परियोजनाओं की शुरुआत की गई, जिनसे 12 हजार से अधिक किफायती मकान तैयार होंगे। सीएम ने हाउसिंग बोर्ड के एआई चैटबॉट और पोर्टल का भी लोकार्पण किया, जिससे नागरिकों को परियोजनाओं की जानकारी आसानी से मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने हाउसिंग बोर्ड का 790 करोड़ का कर्ज चुका कर बोर्ड को कर्जमुक्त किया है। उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत 26 लाख मंजूर आवासों तथा पीएम जनमन योजना में 32 हजार विशेष पिछड़ी जनजाति आवास और बस्तर के 15 हजार नक्सल पीड़ित/आत्मसमर्पित परिवारों के लिए मंजूर आवासों का उल्लेख किया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मंत्री ओपी चौधरी ने हाउसिंग बोर्ड के कार्यों की सराहना की। मेले के पहले दिन ही भारी भीड़ देखी गई, जिससे आसपास के मार्गों पर जाम की स्थिति बन गई। यह मेला 25 नवंबर तक चलेगा।





