✍️ भागीरथी यादव
सक्ति, 2 नवम्बर 2025
सक्ति नगर के वार्ड क्रमांक 1 में शनिवार देर रात एक स्थानीय पत्रकार के घर पर अज्ञात लोगों द्वारा पथराव किए जाने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी कार पर भी पत्थर फेंककर उसके शीशे तोड़ दिए, जिससे वाहन को नुकसान पहुंचा है।
अचानक हुए इस हमले से पत्रकार और उनके परिवार के सदस्य दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही सक्ति थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के क्षेत्र में पूछताछ शुरू की।
पीड़ित पत्रकार के मुताबिक, हमलावरों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि घटना में शामिल लोगों का सुराग मिल सके।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीरता से लिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। जल्द ही पथराव करने वालों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना से स्थानीय पत्रकार समुदाय में आक्रोश है और उन्होंने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।






