
✍️ भागीरथी यादव
बलरामपुर। आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में आज मतदाता जागरूकता विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शानदार अभिनय के माध्यम से मतदान के महत्व का संदेश दिया। उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों को मतदान के प्रति सजग और उत्तरदायी नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. नंद कुमार देवांगन ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता सबसे बड़ी शक्ति है, इसलिए हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनना चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे मतदान की महत्ता को समझें और अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें।
यह आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन और स्वीप नोडल अधिकारी (जिला पंचायत सीईओ) के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में लोकतांत्रिक चेतना, नागरिक दायित्व और निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।






