
बिलासपुर। शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आम नागरिकों को सुरक्षित माहौल देने के उद्देश्य से बिलासपुर पुलिस ने कुदुदण्ड क्षेत्र में बड़ी और प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना सिविल लाईन पुलिस ने विशेष गश्त एवं चेकिंग अभियान चलाते हुए आर्म्स एक्ट और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अवैध हथियारों के साथ दो युवक धराए
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुदुदण्ड क्षेत्र में कुछ युवक सार्वजनिक स्थान पर अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं और लोगों में दहशत फैला रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर दो युवकों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 02 नग लोहे के धारदार चापड़ बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपी:
पवन भोसले (25 वर्ष), पिता गजानंद भोसले, निवासी कुदुदण्ड
दुर्गेश राव मराठा (22 वर्ष), पिता गुलाब राव, निवासी कुदुदण्ड
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर हथियार जब्त कर लिए हैं। पुलिस का मानना है कि समय रहते कार्रवाई न होती तो इन हथियारों का इस्तेमाल किसी गंभीर वारदात में किया जा सकता था।
असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, 08 पर शिकंजा
इसी अभियान के तहत सिविल लाईन पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ते विवाद, मारपीट और अशांति की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ‘क्लीन-अप अभियान’ चलाया। इस दौरान शांति भंग करने की आशंका वाले 08 असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं (CrPC/BNSS) के तहत कार्रवाई की गई।
कुदुदण्ड क्षेत्र से:
केला उर्फ हिमांशु ठाकुर (25 वर्ष)
नीरज उर्फ निक्कू यादव (18 वर्ष 06 माह)
शेख रजाक (47 वर्ष)
अन्य क्षेत्रों से:
जाहिद खान (मंगला)
किलकेश बघेल (जरहाभाठा)
मोहम्मद मोबीन खान (मगरपारा)
मोहम्मद आसिफ (तालापारा)
सलमान खान (शिवरीनारायण)
अपराधियों को सख्त संदेश
थाना प्रभारी सिविल लाईन ने बताया कि बिलासपुर पुलिस अपराध मुक्त शहर के लक्ष्य पर लगातार काम कर रही है। कुदुदण्ड जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस की मौजूदगी और निगरानी बढ़ा दी गई है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या हेल्पलाईन नंबर पर दें।
पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से जहां असामाजिक तत्वों में डर का माहौल बना है, वहीं क्षेत्रवासियों में सुरक्षा और विश्वास की भावना और मजबूत हुई है।








