
✍️ भागीरथी यादव
पिथौरा में 50 क्विंटल से अधिक अवैध धान जप्त, मेटडोर वाहन भी जब्त
महासमुंद। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के बीच जिले में अवैध धान के परिवहन और भंडारण पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सख्त निर्देशों के बाद कलेक्टर के मार्गदर्शन में अंतरराज्यीय सीमाओं सहित पूरे जिले में संयुक्त टीमों द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है।

इसी क्रम में आज पिथौरा तहसील में एसडीएम श्री श्र के नेतृत्व में राजस्व और मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई अंजाम दी। जांच के दौरान मुढ़ीपार निवासी अरुण अग्रवाल द्वारा 75 पैकेटों में करीब 30 क्विंटल धान का अवैध परिवहन करते पाया गया। टीम ने मौके पर ही धान और उपयोग में लाई जा रही मेटडोर वाहन को जप्त कर थाना पिथौरा के सुपुर्द किया।
वहीं दूसरी कार्रवाई में मुढ़ीपार निवासी भोजराम पटेल के यहां 50 पैकेटों में लगभग 20 क्विंटल धान का अवैध भंडारण पकड़ा गया। प्रशासन ने पूरा स्टॉक जब्त कर आवश्यक कानूनी कदम उठाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसानों के हितों की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, ऐसे में जिले में अवैध खरीदी-बिक्री, भंडारण और परिवहन के विरुद्ध सघन अभियान लगातार जारी रहेगा। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।






