
✍️ भागीरथी यादव
‘ड्रंक एंड ड्राइव’ पर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 23 दिनों में 50 हजार का जुर्माना
एमसीबी/चिरमिरी।
चिरमिरी शहर में अब कानून से खिलवाड़ करना आसान नहीं रहा। थाना प्रभारी विजय सिंह ने साफ शब्दों में संदेश दे दिया है कि पुलिस की कार्रवाई महज़ औपचारिकता नहीं, बल्कि ज़मीन पर दिखने वाला सख्त अभियान है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस की टीमें ब्रेथ एनालाइज़र के साथ लगातार तैनात हैं और हर संदिग्ध वाहन चालक पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
थाना प्रभारी विजय सिंह ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि कोई भी व्यक्ति अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया गया या नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़ा गया, तो उसे कानून के शिकंजे से कोई नहीं बचा सकता। शराब पीकर स्टेयरिंग संभालने वालों को सीधे कोर्ट का रास्ता दिखाया जाएगा, जहां सजा के साथ भारी जुर्माना भी तय है।
इन दिनों चिरमिरी पुलिस नशे के सौदागरों और नशे में धुत होकर सड़कों पर दूसरों की जान खतरे में डालने वालों के खिलाफ पूरी तरह “फुल फॉर्म” में नजर आ रही है। पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह (IPS) के सख्त निर्देशों और सीएसपी चिरमिरी के कुशल मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस अभियान ने शराबियों में हड़कंप मचा दिया है।
23 दिनों में 5 केस, 50 हजार रुपए का जुर्माना
थाना प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में 1 जनवरी से शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत अब तक मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के अंतर्गत 5 बड़े प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इन मामलों को जब न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, तो कोर्ट ने भी सख्त रुख अपनाते हुए आरोपियों पर कुल 50,000 रुपए का जुर्माना लगाया।
चिरमिरी पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि अब शहर में पहले जैसा नहीं चलेगा। सड़क सुरक्षा नियमों को नजरअंदाज करने वालों को यह समझ लेना चाहिए कि कानून सबके लिए बराबर है। चिरमिरी में इन दिनों “सिंघम” अंदाज़ में पुलिस प्रशासन गद्दी संभाले हुए है और हर नागरिक को कानून के दायरे में रहना ही होगा।







