
कुबेर नायक
महासमुंद/सरायपाली।
सरायपाली के पुराने टैक्सी स्टैंड के पास सोमवार, 15 सितंबर को शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ ग्रामीणों और महिलाओं ने अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया। आरोप है कि एनएच पीडब्ल्यूडी विभाग का पुराना कार्यालय भवन और गोदाम उप अभियंता भुजरंग साय पैंकरा द्वारा तोड़कर पक्का निर्माण किया जा रहा है।
धरना सुबह 9 बजे से बारिश के बीच शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक जारी रहा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि तहसीलदार के स्थगन आदेश के बावजूद निर्माण कार्य जारी है।
मौके पर पहुंचे एसडीएम अनुपमा आनंद, तहसीलदार श्रीधर पंडा, नायब तहसीलदार भोई और सीएमओ दिनेश यादव ने अतिक्रमण स्थल से मटेरियल जब्ती और आगे कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद आंदोलनकारियों ने धरना समाप्त कर दिया।
धरना स्थल पर विधायक चातुरी नंद भी पहुंचीं। उन्होंने कहा –
> “एक शासकीय सेवक खुद को मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताकर शासकीय भूमि पर कब्जा कर रहा है। यह गंभीर मामला है, यदि प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो मैं इसे विधानसभा में उठाऊंगी।”
गौरतलब है कि 2017 में भी तहसीलदार न्यायालय ने भुजरंग साय पैंकरा को अवैध कब्जे का दोषी ठहराते हुए एक हजार रुपए का अर्थदंड लगाया था, लेकिन इसके बावजूद कब्जा हटाया नहीं गया।
धरने को समर्थन देने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और पार्षदगण उपस्थित रहे।






