
महासमुंद: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, जिला इकाई महासमुंद द्वारा सिरपुर में आयोजित तीन दिवसीय रेडक्रॉस शिविर में शासकीय हाई स्कूल रोहिना के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस शिविर में अजय राणा, अनिल ओगरे, संदीप सेठ और सुमित यादव ने संस्था प्रमुख अजय कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन और रेडक्रॉस काउंसलर क्रांति कुमार साहू के नेतृत्व में हिस्सा लिया।
छात्रों ने शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर सेवा, सहयोग, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता से संबंधित महत्वपूर्ण ज्ञान हासिल किया। विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर उन्होंने टीमवर्क और सामाजिक उत्तरदायित्व की समझ भी विकसित की।
शिविर के दौरान प्रतिभागियों को प्राचीन नगरी सिरपुर का भ्रमण करने का अवसर भी मिला। उन्होंने लक्ष्मण मंदिर, गंधेश्वर मंदिर, बौद्ध स्तूप, बौद्ध प्रतिमा और संग्रहालय का अवलोकन किया। लौटकर छात्रों ने विद्यालय में अपने अनुभव साझा किए और बताया कि यह अनुभव उनके लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा।
जिलेभर से लगभग 700 छात्र-छात्राओं ने इस शिविर में भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में सेवा भावना का विकास करना और उन्हें सामाजिक कार्यों से जोड़ना था। रोहिना स्कूल के छात्रों की सहभागिता ने विद्यालय और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया।






