
✍️ भागीरथी यादव
जशपुर जिले के विकासखण्ड बगीचा अंतर्गत भीतघरा (ग्राम गवासी) छात्रावास में 23 नवंबर 2025 को कक्षा 9वीं की एक छात्रा द्वारा स्टडी रूम में आत्महत्या किए जाने की दुखद घटना को जिला प्रशासन ने बेहद गंभीरता से लिया है। घटना की निष्पक्ष और गहन जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने दण्डाधिकारी जांच हेतु एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है। समिति को 7 दिवस के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
गठित समिति में होंगे ये सदस्य
समिति की अध्यक्षता बगीचा के अनुविभागीय दण्डाधिकारी करेंगे। इसके अलावा इसमें—
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बगीचा
मण्डल संयोजक, बगीचा
परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास, दुलदुला
सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे। साथ ही,
श्रीमती रमावती सिंह, संरक्षण अधिकारी (गैर संस्थागत), आईसीपीएस जशपुर
श्री चैतन राम यादव, परामर्शदाता, आईसीपीएस जशपुर
को भी समिति में शामिल किया गया है, ताकि सामाजिक व मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी जांच की जा सके।
इन प्रमुख बिंदुओं पर होगी जांच
समिति को निम्न विषयों पर विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए गए हैं—
छात्रा की मृत्यु के वास्तविक कारणों का परीक्षण
छात्रावास में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति, संभावित चूक अथवा लापरवाही की पहचान
घटना किन परिस्थितियों में घटी, इसका तथ्यात्मक विश्लेषण
आवश्यकता होने पर अन्य संबंधित बिंदु भी जांच में शामिल करने की स्वतंत्रता
भविष्य के लिए छात्रावासों में सुरक्षा व सुधार के सुझाव
कलेक्टर ने स्पष्ट कहा है कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस घटना में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।






