
मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर जिले के पोड़ी थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने निगरानी सूची में शामिल दुर्गेश नाहर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नवपदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक जवाहरलाल गायकवाड़ ने कार्यभार संभालते ही यह कार्रवाई की।
एसपी के निर्देश पर सख्त अभियान
पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह के निर्देश अनुसार सभी थाना प्रभारियों को अपराधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के आदेश दिए गए हैं। इसी क्रम में निरीक्षक गायकवाड़ ने पदभार ग्रहण करते ही क्षेत्र के आपराधिक तत्वों पर पैनी निगरानी शुरू कर दी।
कई गंभीर मामलों में आरोपी
दुर्गेश नाहर (34), निवासी वार्ड क्रमांक 03 लेबर ब्लॉक, पोड़ी, के खिलाफ थाना पोड़ी में बलात्कार, मारपीट, धमकी, लूटपाट सहित कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। उसके लगातार आपराधिक कृत्यों के चलते उसे पुलिस की निगरानी सूची में शामिल किया गया था।
नई शिकायत के बाद तत्काल कार्रवाई
9 नवंबर 2025 को एक व्यक्ति ने थाना पहुंचकर दुर्गेश नाहर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोपी द्वारा क्षेत्र में भय और तनाव फैलाने की बात कही गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी गायकवाड़ ने तुरंत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
न्यायिक हिरासत में भेजा गया
कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने कहा कि समुदाय में सुरक्षा की भावना बढ़ाना और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में पोड़ी थाना के सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। थाना प्रभारी ने टीम को सराहनीय सहयोग के लिए बधाई दी।






