loksadan
सूत्र के हवाले से
रायपुर। डीएमएफ घोटाले में आरोपी सूर्यकांत तिवारी को सर्वोच्च न्यायालय से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत प्रदान कर दी है। इस महत्वपूर्ण मामले में अभियुक्त की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी, शशांक मिश्रा और तुषार गिरि ने पक्ष रखते हुए पैरवी की। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद सूर्यकांत तिवारी को सशर्त जमानत देने का आदेश पारित किया।
📰 सूर्यकांत तिवारी कौन हैं?
• महासमुंद, छत्तीसगढ़ के मूल निवासी सूर्यकांत तिवारी का कोयला व्यापार में भारी प्रभाव माना जाता है, जिनके राजनीतिक संबंध कांग्रेस से लेकर भाजपा तक फैले हुए हैं ।
• उन्होंने कांग्रेस के पूर्व नेता विद्याचरण शुक्ला और छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के साथ करीबी संबंध बनाए रखा, और बाद में भाजपा नेताओं के भी संपर्क में रहे 
⚖️ कोयला घोटाला आरोप
• Enforcement Directorate ने उनपर ₹570 करोड़ से अधिक अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं, जिसमें प्रति टन ₹25 की लेवी चक्रव्यूह शामिल है, जो कोयला परिवहन पर लागू होती थी और इस नेटवर्क का संचालन तिवारी के समूह के माध्यम से होता था ।Bhupesh baghel se भी करीबी संबंध रहे