
✍️ भागीरथी यादव
परिजनों ने प्रेमी पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस जांच जारी
उदयपुर।
राजस्थान के उदयपुर शहर में प्रेम संबंधों से जुड़े एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। हाथीपोल थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय एयर होस्टेस ने कथित तौर पर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।
मृतका की पहचान पाली मूल निवासी गमीनी पुरी गोस्वामी (25)
पुलिस के अनुसार युवती मूल रूप से पाली की रहने वाली थी और हाल ही में गुड़गांव में रह रही थी। मंगलवार को उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था। गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों के आरोप—प्रेमी ने बुलाया उदयपुर, फिर शादी से मुकर गया
मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी का उदयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर, गोवर्धन विलास इलाके में रहने वाले चिराग प्रजापति से प्रेम संबंध था।
आरोप है कि चिराग ने शादी का वादा कर गमीनी को उदयपुर बुलाया, लेकिन बाद में शादी से इनकार कर दिया। इसी विवाद और तनाव के बाद युवती मानसिक रूप से टूट गई और उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच में जुटी
पिता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस प्रेमी युवक से पूछताछ कर रही है और मामले के हर पहलू की गहन जांच में जुटी है।
इस घटना ने फिर एक बार रिश्तों में तनाव और मानसिक दबाव के गंभीर परिणामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।






