
✍️ भागीरथी यादव
कोरबा – तीन लोगों की हत्या कांड में अब एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसने पूरे प्रदेश को हिला दिया है।
सूत्रों के अनुसार इस जघन्य वारदात के केंद्र में एक तांत्रिक की कथित ‘मानव बलि’ वाली काली सोच और तंत्र क्रिया के नाम पर रची गई खतरनाक योजना शामिल थी।
सूत्रों के अनुसार तांत्रिक ने तीनों मृतकों को विशेष तंत्र-पूजा और कई गुना आर्थिक लाभ का झांसा देकर अपने जाल में फँसाया। उसने उन्हें फार्महाउस में बुलाने की पूरी योजना पहले से ही तैयार कर रखी थी। पूजा-अनुष्ठान का बहाना देकर ही तीनों को मौत के इस क्रूर जाल में धकेला गया।
सूत्र बताते हैं कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में कई हैरतअंगेज सुराग मिले हैं, जो इस पूरे मामले की दिशा बदल सकते हैं। संदेह गहराने पर पुलिस ने संदिग्ध तांत्रिक को हिरासत में लेकर उससे गहन पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ में और भी चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत, आक्रोश और अविश्वास का माहौल है। स्थानीय लोग इस निर्मम हत्या के पीछे छिपी काली मंशाओं को देखते हुए कठोरतम कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस अब हर उस कड़ी को खंगाल रही है, जो इस ट्रिपल मर्डर को एक संगठित और योजनाबद्ध साज़िश की ओर इशारा करती है। मामला जितना आगे बढ़ रहा है, उतना ही यह रहस्य और भयावह होता जा रहा है।






