
✍️ भागीरथी यादव
रायपुर।
UCMAS Head Office के तत्वावधान में 12वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय एबेकस प्रतियोगिता का भव्य एवं गरिमामय आयोजन 4 जनवरी 2026, रविवार को श्री राम मंदिर स्थित महर्षि वाल्मीकि उत्सव भवन, रायपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदेशभर से आए होनहार विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत मानसिक गणना क्षमता से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

राज्य के विभिन्न जिलों से आए लगभग 1000 प्रतिभाशाली बच्चों ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में मानसिक गणना, एकाग्रता, आत्मविश्वास और तार्किक सोच का विकास करना रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।

इसी क्रम में UCMAS NTPC साडा कॉलोनी, जमनीपाली के 6 होनहार विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर संस्था का नाम रोशन किया। संचालक ज्योति अग्रवाल के कुशल निर्देशन और निरंतर मार्गदर्शन में बच्चों ने पिछले दो महीनों तक नियमित अभ्यास किया, जिसका शानदार परिणाम मंच पर देखने को मिला। बच्चों ने मात्र 8 मिनट में 200 प्रश्न हल कर अपनी असाधारण गणनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया और निर्णायकों के साथ दर्शकों की भी जमकर सराहना बटोरी।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों ने आत्मविश्वास, धैर्य और अनुशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप का गौरव हासिल किया। यह उपलब्धि न केवल बच्चों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि संचालक एवं अभिभावकों के सतत सहयोग का भी सशक्त प्रमाण है।
रनर-अप ट्रॉफी
आरव घरवार (Z ग्रुप)
वाणी यादव (A1 ग्रुप)
ने जीतकर संस्था का मान और बढ़ाया।
समापन समारोह में विजेता बच्चों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। आयोजकों ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा विशेष रूप से संचालक ज्योति अग्रवाल के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह आयोजन निश्चय ही छत्तीसगढ़ में बच्चों की बौद्धिक प्रतिभा को नई दिशा और पहचान देने वाला सिद्ध हुआ।






