
✍️ भागीरथी यादव
कोरबा दर्री
दर्री थाना क्षेत्र से एक गंभीर और शर्मनाक मामला सामने आया है, जहाँ स्कूल से घर लौट रही एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ एवं अभद्र व्यवहार किया गया। यह घटना दर्री सीएसईबी कॉलोनी की है, जिसने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 4 से 5 बजे के बीच छात्रा स्कूल से अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान अयोध्यापुरी निवासी विक्की श्रीवास नामक युवक ने रास्ता रोककर छात्रा के साथ अश्लील हरकतें कीं और अभद्र व्यवहार किया। घटना से भयभीत छात्रा रोते हुए घर पहुँची और अपने माता-पिता को पूरी घटना की जानकारी दी।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तत्काल दर्री थाना पहुँचे और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दर्री पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जाँच शुरू की और आरोपी विक्की श्रीवास (उम्र 28 वर्ष), पिता बलराम श्रीवास, निवासी अयोध्यापुरी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74/75(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।






