
पाली, ग्राम केराझरिया गौठान से ज्ञान शंकर तिवारी की रिपोर्ट
पाली। ग्राम केराझरिया गौठान में ब्लॉक कबड्डी संघ, पाली की बैठक आयोजित की गई, जिसमें संघ के पदाधिकारी और खिलाड़ी शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी खेल सत्र के लिए नई नियमावली और संगठनात्मक सुधारों पर विचार-विमर्श करना था।
बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कबड्डी संघ पाली के अध्यक्ष राजकुमार राज ने की। अध्यक्ष ने बताया कि यह बैठक जिला सचिव अनुज प्रताप के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि संघ लगातार खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान करने, उनके खेल कौशल को निखारने और ग्रामीण स्तर से लेकर राज्य स्तर तक कबड्डी को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने के लिए काम कर रहा है।
बैठक में संतोष टेकाम ने सुझाव दिया कि राज्य स्तरीय तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता को अब दो दिवसीय स्वरूप में आयोजित किया जाए, जिस पर सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से सहमति जताई। इस अवसर पर रविंद्र यादव, जो बीजापुर में कोच रह चुके हैं, ने जानकारी दी कि वे अब कोरबा जिले में कबड्डी अकादमी शुरू कर रहे हैं। इससे न केवल कोरबा बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और खेल की नई तकनीकें सीखने का अवसर मिलेगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी सभी कबड्डी आयोजनों में ब्लॉक कबड्डी संघ की ओर से चार निर्णायक (रेफरी) उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि खेल की गुणवत्ता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके।
साथ ही यह भी चर्चा हुई कि 30 अक्टूबर से पोटापानी में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें ब्लॉक की सभी टीमों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य थे: शंकर दीवान, पुरुषोत्तम टेकाम, चंद्रभान, रिशेंद्र नेटी, गोकुल मरकाम, जोहित यादव, अनंथ राम, बंधन राज, धीरेंद्र पोर्ते, संतोष यादव, राजकुमार राज, अनिल एक्का, रामदास, पंचराम, राम भजन, मनीष, रामकुमार और योगेश राज।






