कोरबी चोटिया:- देश को आजाद हुए सालों बीत गए और छत्तीसगढ़ अपना 25 वां वर्ष के कार्यकाल में गुजरने को है लेकिन आज भी छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले अंतर्गत ऐसे कई गांवों में मुलभूत सुविधा जैसे सड़क, बिजली, पानी,की मुहैया नहीं कराई गई है, एसा ही एक मामला जीता जागता सामने आया है,
पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के सुदूर वनांचल ग्रामीण क्षेत्र ग्राम पंचायत सरमा, से ( सुखरीताल) लगभग 8 किलोमीटर तक पी डब्ल्यू डी विभाग के कच्चे गिट्टी युक्त सड़क में चलना राह गीरों को मुश्किल का सफर हो गया है,
इस संबंध में ग्राम पंचायत सरमा के सरपंच शिव कुमार उईके, ने बताया कि पिछले कई सालों से उक्त मार्ग की मरम्मत तक नहीं कराई गई है, और सुखरीताल, प्राथमिक शाला विद्यालय के पास स्थित एक नाले में आज तक पुल का निर्माण नहीं होने से तेज बारिश के कारण ग्रामीणों को आना जाना मुश्किल हो जाता है, तथा यात्री बसों में लोग अपना जान जोखिम डालकर सफर कर रहे हैं, वहीं स्कूली बच्चे तेज बहाव वाले नाले से पार होकर स्कूल आना जाना करते हैं,
सरपंच उईके, ने बताया कि उक्त मार्ग की नवीनीकरण एवं मरम्मत कराने के लिए संबंधित पी डब्ल्यू डी विभाग और उच्च अधिकारियों को कई बार लिखित में अवगत कराया जा चुका है, लेकिन आज तक उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगी, इस मार्ग के बन जाने से ग्राम सरमा,सुखरी ताल, हरदेवा, बर्रा,बैतलो, सासिन बासिन, एवं जटगा, से पेंड्रा रोड, और कटघोरा मार्ग को जोड़ता है,