
✍️ भागीरथी यादव
रेलवे स्टेशन के पास दहशत, पुलिस ने निकाला जुलूसहत्या के प्रयास का आरोपी निकला आदतन अपराधी
जांजगीर-चांपा – जिले के कोटमीसोनार क्षेत्र में पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराकर लोगों को डराने-धमकाने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कोटमीसोनार रेलवे स्टेशन के पास एक युवक हाथ में लोहे का चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगों को धमका रहा था, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को दबोच लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान प्रियांशु यादव उर्फ यूडी, निवासी आजाद चौक, अकलतरा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक लोहे का चाकू बरामद किया है।
आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस
पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रियांशु यादव कोई नया नाम नहीं है। उसके खिलाफ पहले से ही हत्या के प्रयास और चोरी जैसे गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। उसके आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए पुलिस अब उसका हिस्ट्रीशीट तैयार कर रही है।
अपराधियों को चेतावनी, पुलिस ने निकाला जुलूस
गिरफ्तारी के बाद कोटमीसोनार पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकालकर इलाके में घुमाया, ताकि असामाजिक तत्वों में साफ संदेश जाए कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर हथियार लहराकर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।






