बीजापुर – जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया है। घटना बुधवार दोपहर की है जब पश्चिमी डिवीजन के गंगालूर क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था।
अभियान के दौरान घने जंगलों में माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। रुक- रुककर चली इस मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया। घटनास्थल से शव और एक हथियार बरामद किया गया है।
बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि इलाके में अभी भी सघन सर्चिंग अभियान जारी है। अभियान में शामिल जवानों की सुरक्षा को देखते हुए फिलहाल अधिक जानकारी साझा नहीं की गई है। पुलिस ने ने बताया कि अभियान पूर्ण होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
पिछले कुछ महीनों में बीजापुर जिले में माओवादी गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए सुरक्षा बल लगातार सक्रिय हैं।