
भूषण प्रसाद श्रीवास
बिलासपुर। आदर्श दुर्गोत्सव समिति के 50वें स्वर्ण जयंती वर्ष के नवरात्रि महोत्सव का दूसरा दिन आस्था और संस्कृति के रंग में डूबा रहा।
महोत्सव की खास आकर्षण रही अरपा आरती, जिसे गंगा आरती की तर्ज पर सुश्री प्रज्ञा भारती जी के मार्गदर्शन में महिला सदस्यों ने बड़े श्रद्धा भाव से सम्पन्न कराया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने अरपा नदी संरक्षण का संकल्प लेते हुए इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने का प्रण किया।
मध्यप्रदेश के लोकप्रिय युवा नेता रवि चौधरी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने मां दुर्गा के दरबार में दर्शन कर आयोजन की सराहना की और इसे बिलासपुर की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का अनुकरणीय प्रयास बताया।

कार्यक्रम के दौरान भजन, नृत्य और मां की स्तुति में प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्होंने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। समिति ने बताया कि स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रतिदिन विशेष कार्यक्रम होंगे, जिनमें धार्मिक अनुष्ठान, सामाजिक जागरूकता गतिविधियां और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल हैं।
पूरे आयोजन स्थल पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ा और माता रानी के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। समिति द्वारा की गई व्यवस्थाओं से श्रद्धालुओं ने अनुशासित ढंग से दर्शन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया।






