कोरबी चोटिया:- केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की मूर्त रूप का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई, ने दी थी जहां बिहड़ वनांचल गांवों से मुख्य मार्गों को जोड़ना, एवं अटल चौक की निर्माण कर गांवों में एक अनोखी तस्वीर स्थापित किया है,
आवागमन ठप्प पुलिया की तस्वीर बदल गई,
पुलिया का साइड वाल भी बहा!
जिले से लगभग 100 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सरमा, से ग्राम पंचायत पनगवां जाने वाले पी एम जे एस वाई मार्ग को जोड़ने वाली सड़क बना पुलिया बारिश की मार नहीं सह सका, दिनांक 25 ,7,25 की सुबह पुलिया की तस्वीर बदल गई,
नाले में पानी इतना भर गया कि पुलिया से ऊपर पानी जाने लगा जिसमे पी एम जे एस वाई की सड़क व पुलिया वाल बह गया, मुख्य मार्ग होने के कारण कई गांव प्रभावित हुए हैं , मौके पर सरमा पंचायत के पटवारी उपेंद्र शुक्ला, सरपंच शिवकुमार उईके, पंच जितेंद्र भारद्वाज, पनगवां सरपंच धरम पाल सिंह मरकाम, पहुंचे ,
इस संबंध में सरपंच धरम पाल मरकाम, ने हमारे संवाददाता को बताया कि हमें नाराजगी है कि विभाग के कार्य से जहां दो नाले का पानी मिल कर एक होकर जाता है,
वह भी तेज बहाव के साथ बह गया है ,पी एम जेएस वाई विभाग द्वारा एक छोटा रपटा ही बना कर खाना पूर्ति कर दिया गया था,जिसके ऊपर से पानी जा रहा था,अब पुलिया में न्यु में भी दरार आने लगी है , साइड वाल बह गया है, और सड़क भी धीरे धीरे बहने की कगार पर है, ऐसे में विभाग के ठेकेदार को बेहतर और टीकाऊ पुलिया निर्माण करना चाहिए,न कि काम चलाने लायक कार्य हो ,
सरपंच धरम पाल सिंह मरकाम, ने ग्रामीणों को आग्रह किया है कि आवागमन न करें रपटा पुरी तरह जर्जर हालत में है और कभी भी बहाव की स्थिति में है, संयम बनाए रखें , मार्ग में रात्रि दुर्घटना न हो इसके लिए कोटवार को भी मुनादी करने व उक्त मार्ग को बंद करने के लिए ग्रामीणों से अपील की गई है, सरपंच शिवकुमार उईके, एवं पनगवां सरपंच धरम पाल सिंह मरकाम, पंच जितेंद्र भारद्वाज, ने कहा है कि शीघ्र ही वर्षा ऋतु समाप्त होते ही संबंधित विभाग को पुलिया निर्माण कार्य हेतु पंचायत से प्रस्ताव कर कार्यवाही के लिए अल्टीमेटम तैयार कर सौंपी जावेगी, फिल हाल पनगवां , के ग्राम मासी कोरबी रविवारीय साप्ताहिक बाजार, एवं अन्य स्थानो पर आने जाने के लिए अब उन्हें ग्राम पंचायत जलके, होकर 15 किलोमीटर दूरी तय कर अपने गंतव्य की ओर जाना होगा