नदी नहीं, अब नल का जल चुन रहे हैं ग्रामीण – बामनपुर, गुंजेपरती और नंबी में बदली सोच।

बीजापुर – जिले के सुदूरवर्ती गांव अब सिर्फ जल आपूर्ति की दृष्टि से आत्मनिर्भर नहीं रहे, बल्कि अब वे जल गुणवत्ता और स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर भी सजग हो चुके हैं। भोपालपटनम और उसूर विकासखंड के ग्राम बामनपुर, गुंजेपरती और नंबी ने जल जीवन मिशन के तहत जल जागरूकता की एक मिसाल पेश की है।

हालांकि इन गांवों में ‘हर घर नल से जल’ योजना के अंतर्गत पाइपलाइन से पीने योग्य पानी पहले से ही उपलब्ध था, लेकिन कई ग्रामीण अब भी परंपरागत आदतों के चलते नदी-नालों का पानी पीते थे। इससे स्वास्थ्य को गंभीर खतरे बने हुए थे। स्थिति को बदलने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक अनोखा प्रयोग किया, जिसका असर ग्रामीणों पर गहरा पड़ा।

कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देश पर जल जीवन मिशन की समीक्षा के बाद तय हुआ कि ग्रामीणों को वैज्ञानिक तरीके से पानी की गुणवत्ता समझाई जाए। इस अभियान की ज़िम्मेदारी कार्यपालन अभियंता एस.आर. नेताम, सहायक अभियंता राहुल नाग और जगदीश कुमार देशमुख को सौंपी गई।

जिला जल परीक्षण प्रयोगशाला की केमिस्ट सपना मंडल और जिला परियोजना समन्वयक सुनील चिड़ियम की टीम गांव-गांव पहुंची और वहां की स्थानीय जनता – सरपंच, सचिव, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और ग्रामीणों के समक्ष नदी के पानी और नल के पानी का परीक्षण किया। जब ग्रामीणों ने खुद देखा कि पारंपरिक स्रोतों का पानी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, जबकि नल का पानी सुरक्षित और स्वच्छ है, तो उन्होंने पीने के लिए केवल नल के पानी का उपयोग करने का संकल्प लिया।

ग्रामीणों ने इस पहल को ‘आँखें खोलने वाला अनुभव’ बताया और इसे अपने जीवन की आदतों में बदलाव का कारण माना।

  • Manoj Thakur

    Related Posts

    ननकीराम कंवर ने पीएम मोदी से सड़क निर्माण की स्वीकृति निरस्त करने की मांग की

     कोरबा। पूर्व मंत्री ननकीराम ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. अबकी बार उन्होंने बाल्को को फायदा पहुंचाने के लिए डीएमएफ फंड का इस्तेमाल किए जाने की…

    पुलिस की हैवानियत, हिरासत में युवक से मारपीट

    रायपुर. थाने में ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत लेकर गई एक महिला की बेल्ट से पिटाई करने पर तत्कालीन महिला थाना इंचार्ज वेदवती दरियो के साथ स्टाफ शारदा वर्मा, फगेश्वरी…

    अन्य खबरे

    देसी शराब की दुकान पर करता था काम, नशे में गडकरी के घर को उड़ाने की दे दी धमकी, जानिए फिर क्या हुआ

    देसी शराब की दुकान पर करता था काम, नशे में गडकरी के घर को उड़ाने की दे दी धमकी, जानिए फिर क्या हुआ

    कोरबा जेल ब्रेक: डीजी का निरीक्षण, 24 घंटे बाद भी जिम्मेदार तय नहीं

    कोरबा जेल ब्रेक: डीजी का निरीक्षण, 24 घंटे बाद भी जिम्मेदार तय नहीं

    ननकीराम कंवर ने पीएम मोदी से सड़क निर्माण की स्वीकृति निरस्त करने की मांग की

    ननकीराम कंवर ने पीएम मोदी से सड़क निर्माण की स्वीकृति निरस्त करने की मांग की

    पुलिस की हैवानियत, हिरासत में युवक से मारपीट

    पुलिस की हैवानियत, हिरासत में युवक से मारपीट

    अनिरुद्धाचार्य ने दिया लड़कियों के चरित्र पर विवादित बयान

    अनिरुद्धाचार्य ने दिया लड़कियों के चरित्र पर विवादित बयान

    बर्गर किंग में दिखे थे आखिरी बार, फिर लापता हुए 80 वर्षीय बुजुर्गों का भारतीय परिवार

    बर्गर किंग में दिखे थे आखिरी बार, फिर लापता हुए 80 वर्षीय बुजुर्गों का भारतीय परिवार