
पाली/कोरबा। ग्राम नोनबिर्रा में दशहरा उत्सव के अवसर पर इस वर्ष भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता दिनांक 2 अक्टूबर 2025, दिन गुरुवार को शाम 7 बजे से प्रारंभ होगी। आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
आयोजन समिति ने जानकारी दी कि ग्रुप डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले दल को ₹25,000, द्वितीय स्थान पर ₹15,000 तथा तृतीय स्थान पर ₹7,000 का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं एकल युगल डांस श्रेणी में प्रथम पुरस्कार ₹7,000 और द्वितीय पुरस्कार ₹3,000 निर्धारित है। प्रवेश शुल्क एकल युगल डांस के लिए ₹150 तथा ग्रुप डांस के लिए ₹300 रखा गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत नोनबिर्रा की सरपंच श्रीमती पुष्पलता गोपाल सिंह, उपसरपंच श्री दुर्गेश यादव, पंचायत सचिव मोहम्मद जाकिर हुसैन तथा रोजगार सहायक हरनारायण यादव सहित पंचायत के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश कुमार यादव करेंगे।
आयोजन समिति में उपाध्यक्ष पुखराज दुबे एवं अजय सिंह राजपूत, सचिव श्रीराम मनीष कंवर, सहसचिव विष्णु श्रीवास व किशोर कुमार कुलदीप, तथा कोषाध्यक्ष हनुमान सिंह व राज जॉन सिंह शामिल हैं।
नियमों के अनुसार एकल युगल डांस प्रतियोगिता में केवल 15 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागियों को प्रवेश मिलेगा, जबकि ग्रुप डांस प्रतियोगिता में उम्र की कोई बाध्यता नहीं है। सभी प्रतिभागियों को अपने गानों का मेमोरी कार्ड साथ लाना होगा। नशे की हालत में प्रतिभागियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
आयोजन समिति ने बताया कि विवाद की स्थिति में समिति का निर्णय अंतिम होगा तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी स्वयं अपनी सुरक्षा के जिम्मेदार होंगे।






