
✍️ भागीरथी यादव
रायपुर। उरकुरा क्षेत्र स्थित किराए के मकान से हुई 5 लाख रुपये की चोरी का राज आखिरकार खुल गया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा खमतराई थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की पूरी रकम बरामद कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।
घटना खमतराई थाना क्षेत्र की है। प्रार्थी विजय कुमार सारथी (35), जो हर्षित विहार उरकुरा में किराए के मकान में रहता है, ने पुलिस को बताया कि उसने दो माह पहले अपने पैतृक मकान (जिला सक्ती) को 38 लाख रुपये में बेचा था। उसी राशि में से 5 लाख रुपये उसने 5 दिसंबर को घर में रखी टिना की पेटी में सुरक्षित रखे थे। लेकिन 8 दिसंबर की सुबह पेटी की जांच करने पर रुपये गायब मिले। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा 331(4) एवं 305(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित संयुक्त टीम ने जांच के दौरान इलाके में लगातार पतासाजी की। इसी दौरान अनिल कश्यप नामक युवक पर संदेह गहराया। उसे हिरासत में लेने के बाद कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें उसने चोरी करना कबूल कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की पूरी 5,00,000 रुपये की रकम बरामद कर ली।
गिरफ्तार आरोपी अनिल कश्यप (19 वर्ष) सक्ती जिले के ग्राम अरेठीकला का निवासी है। पुलिस ने उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस की तत्परता और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा का भरोसा और मजबूत हुआ है।






