
✍️ भागीरथी यादव
बिलासपुर।
शहर के तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर रोड पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब रिहायशी इलाके के पास पटाखों से भरा एक ट्रक संदिग्ध हालत में खड़ा मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक से पटाखों से भरे कार्टून एक पिकअप वाहन में ट्रांसफर किए जा रहे थे। गांव और आबादी के बीच बिना किसी सुरक्षा मानकों के खड़े इस ट्रक को देखकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर हालात को नियंत्रण में लिया। पुलिस द्वारा पूरे इलाके में सतर्कता बरती जा रही है।
पुलिस यह जांच कर रही है कि ट्रक में मौजूद पटाखों को किस उद्देश्य से लाया गया था और क्या इनके परिवहन में निर्धारित नियमों और सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं। सुरक्षा एजेंसियां मामले की हर पहलू से जांच कर रही हैं। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है और प्रशासन की कड़ी नजर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि आज सुबह तमिलनाडु नंबर प्लेट वाला ट्रक (TN-52 P-9783) बड़ी मात्रा में पटाखों के साथ खड़ा मिला था। रिहायशी इलाके के समीप ट्रक खड़े होने से लोगों में भय का माहौल बन गया था।
पुलिस द्वारा ट्रक से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है, वहीं ट्रक चालक से भी पूछताछ जारी है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।








