
सरगुजा पुलिस ने अंबिकापुर में जमीन कब्जाने पहुंचे हरियाणा गैंग के तीन सदस्यों को धर लिया है। आरोपी बलेनो कार से मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने बांस, चापड़ और स्टील रॉड से स्थानीय लोगों पर हमला कर दहशत फैला दी थी।
22 नवंबर को घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कोतवाली पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए हथियार और वाहन जब्त कर लिया। जांच में सामने आया कि जमीन की नापाई के दौरान विवाद बढ़ा तो एक पक्ष ने हरियाणा से गुंडे बुलाकर हमला करवाया। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी और विरोध करने वालों के मोबाइल तोड़ दिए।
पुलिस ने घटनास्थल निरीक्षण और गवाहों के बयान के आधार पर तीन आरोपियों को फरार होने के दौरान गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं समेत आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना जारी है।





