
✍️ भागीरथी यादव
भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में रविवार तड़के हुए सड़क हादसे में नौसेना के दो जवानों की मौत हो गई। दोनों जवान — 27 वर्षीय विष्णु आर्य और 18 वर्षीय आनंद कृष्णन — बोट क्लब में वाटर स्पोर्ट्स की प्रैक्टिस के लिए निकले थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे के वक्त दोनों ने हेलमेट पहना था, लेकिन बेल्ट लॉक न करने के कारण टक्कर लगने पर हेलमेट सिर से निकल गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।








