
✍️ भागीरथी यादव
NH-43 पर दो ट्रकों की भीषण आमने-सामने टक्कर दोनों चालकों की मौके पर ही मौत, केबिन बने मौत का पिंजरा
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नेशनल हाइवे-43 पर एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। काईकछार के पास दो भारी वाहनों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों ट्रक चालकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसा इतना भयावह था कि दोनों ट्रकों के केबिन पूरी तरह चकनाचूर हो गए। टक्कर के बाद चालक केबिन में ही बुरी तरह फंस गए, जिससे मौके पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई।
गैस कटर से निकाले गए शव
घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचा। काफी मशक्कत के बाद गैस कटर की मदद से ट्रकों के केबिन काटे गए, तब जाकर दोनों चालकों के शव बाहर निकाले जा सके। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
कोयला और मक्का से लदे थे ट्रक
जानकारी के अनुसार, हादसे में शामिल एक ट्रक कोयला लेकर जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक मक्का से लदा हुआ था। टक्कर की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुर्घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
हादसे की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।






