
✍️ भागीरथी यादव
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायगढ़–सारंगढ़ मार्ग पर ग्राम तेतला स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल के पास हुई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिता अपने बेटे के साथ स्कूटी से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में स्कूटी और कार दोनों को भारी नुकसान पहुंचा।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुसौर पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं लोगों ने तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।








