
बिलासपुर। जिला सर्व आदिवासी समाज बिलासपुर एवं गोंडवाना गोंड़ समाज रतनपुर इकाई की महत्वपूर्ण बैठक 23 सितम्बर 2025 को “बादल महल” जूना शहर में सम्पन्न हुई। बैठक में समाज की प्रथा-परंपरा और विलुप्त होती धरोहर को संरक्षित करने पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 28 सितम्बर 2025, रविवार (षष्ठी तिथि) को रतनपुर स्थित माँ महामाया मंदिर में गोंडवाना कुल देवी के प्रति आस्था प्रकट करने हेतु ध्वज-पताका एवं चुनरी अर्पित की जाएगी।

इस अवसर पर हजारों की संख्या में आदिवासी समाजजन पारंपरिक वेशभूषा, बाजे-गाजे, आतिशबाज़ी और ध्वज के साथ बादल महल (जूना शहर) से पदयात्रा रैली निकालेंगे। मार्ग में पूजा-अर्चना के बाद महामाया माता को चुनरी और अन्न भोग अर्पित किया जाएगा।

बैठक में प्रमुख रूप से सुभाष सिंह परते, युवराज सिंह प्रधान, मनोहर सिंह राज, पूर्व IG भरत सिंह, बालाराम आर्मो, नंदकिशोर राज, डॉ. संतोष उद्देश्य, आयुष सिंह राज, मनोज मरावी, धनसिंह पोर्ते, शिव नारायण चेचाम, राजेन्द्र जगत, रामचन्द्र धुर्व, परमेश्वर खुसरो, सहदेव उइके, भुवन मरावी, जय सिंह खुसरो, धन सिंह राजवाड़े, धुरवाराम ध्रुव, शालिग्राम मरकाम सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
नेताओं ने कहा कि यह आयोजन समाज की आदिवासी परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर के पुनःस्थापन का प्रतीक होगा और आने वाली पीढ़ियों को अपनी मूल पहचान से जोड़ेगा।






