
कोरबा – बालको वन परिक्षेत्र में एक दंतैल (सिंगल) जंगली हाथी के पहुंचने से ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल बन गया है। मिली जानकारी के मुताबिक हाथी को ग्राम पंचायत बेला के कॉफी प्वाइंट मार्ग और खेतर गांव के पास देखा गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा के मद्देनज़र कॉफी प्वाइंट मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया। ग्रामीणों और राहगीरों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे बिना आवश्यकता क्षेत्र की ओर न जाएं, सतर्क रहें और किसी भी तरह हाथी के करीब जाने या फोटो–वीडियो बनाने जैसा जोखिम भरा कदम न उठाएं।
वन अधिकारियों के अनुसार हाथी की गतिविधि पर लगातार नजर रखी जा रही है। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और सुरक्षा इंतजामों को मजबूत किया गया है, ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना को टाला जा सके। विभाग ने अपील की है कि लोग अफवाहों से दूर रहें और वन अमले के निर्देशों का पालन करें।
वन विभाग स्थिति पर पूरी तरह निगरानी बनाए हुए है और हाथी के मूवमेंट के आधार पर आगे की कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।






