कोरबी चोटिया:- वन मंडल कटघोरा के एतमा नगर रेंज अंतर्गत ग्राम बांझी बन, के आश्रित ग्राम सिरकी कला में लगातार 4 दिन से लगभग 23 हाथियों का झुण्ड फसल बर्बाद कर सभी किसान भाइयों का नुकसान कर रहा है
पहल की बात अभी तक किसी व्यक्ति को हानि नही पहुंचाया है फरेस्ट विभाग की कड़ी निगरानी से अभी तक हाथियों के झुंड घरो तक नही पहुंच पाया है वे रात पे फसल का विचरण कर दिन में पहाड़ की ओर अपना बसेरा बना लेते है पूरे गांव में दहसत का माहौल है सभी किसान अपनी फसल नुकसान से बहुत निराश एंव हताश है
फरेस्ट विभाग के कर्मचारी वे लगातार अपने दल के साथ दिन रात सुरक्षा पे तैनात है साथ ग्राम पंचायत के सरपंच एंव सजन सियान भी निगरानी हेतु उपलब्ध बने हुये है सुरक्षा दल परिक्षेत्र सहायक सुनील डीक्सेना ,सुकदेव सिंह मरकाम, जहांन सिंह कँवर, बेद यादव ड्राइवर, एंव हाथी दल के सदस्य राजेश चतुर्वेदी, उपलब्ध है
अब हाथियों का झुण्ड कब तक अपना डेरा सिरकी कला रहेगा कुछ नही कहा जा सकता अभी तक भारी नुकसान का सामना बाँझीबन सिरकी कला हथमार बाँझीबन के सभी नागरिक परेशान है, विभाग निगरानी में जुट गई है,








