
रिपोर्ट : सुशील जायसवाल
कोरबी, चोटिया
कोरबी क्षेत्र के लमना गांव के पास सोमवार 10 नवंबर की शाम लगभग 4:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग NH-130 पर दो मोटरसाइकिलों की तेज रफ्तार में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि लोड़ीबहरा निवासी पवन सिंह तवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कटघोरा की ओर से मनेंद्रगढ़ दिशा की ओर जा रहे युवकों की बाइक और मातिन की ओर जा रहे पवन सिंह तवर की बाइक की तेज रफ्तार में सीधी भिड़ंत हुई। टक्कर के बाद दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए।
सूचना मिलते ही डायल 112 और बांगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतक का शव पोड़ी-उपरोड़ा अस्पताल के मरच्युरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।






