कोरबा। जिले के उरगा थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्कूटी वाहन भी जब्त किया है।
मुखबिर की सूचना पर दबिश
थाना प्रभारी राजेश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम को सफलता तब मिली जब मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक स्कूटी (CG 12 BR 5908) में अवैध कच्ची महुआ शराब लेकर चीतापाली से भैसमा की ओर जा रहे हैं। घेराबंदी कर जब वाहन की तलाशी ली गई तो पैरदान में रखे प्लास्टिक के झोले और पन्नियों में कुल 40 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित शराब मिली।
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार युवकों की पहचान मनीष सागर (24 वर्ष) और राम सिंह गोंड (25 वर्ष), दोनों निवासी मोतीसागर पारा, थाना कोतवाली, जिला कोरबा के रूप में हुई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।