
Loksadan। कोरबी चोटिया – कटघोरा वन मंडल के केंदई अंतर्गत कोरबी चोटिया सर्किल क्षेत्र के सखोदा बीट के ग्राम सलाई गोट, में अवैध रूप से जंगल से इमारती लकड़ी काटकर घर में छुपा कर रखे गए लगभग 22 नग साल चिरान को गांव के ही प्रदीप कुमार पिता सुखराम जाति गोड़ के घर से दिनांक 20 अगस्त को पी ओ आर क्रमांक 22666/12 , के भारतीय वन अधिनियम के तहत 1927, एवं कास्ट चिरान अधिनियम 1984,का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई, वन मंडलाधिकारी कुमार निशांत ,के दिशा निर्देशन का पालन करते हुए, सर्च वारंट टीम के द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से आरोपी के घर की तलाशी ली गई जिसमें 22 नग साल इमारती लकड़ी की जपती की कार्यवाही करते हुए वन अपराध का प्रकरण दर्ज किया गया,
इस सर्च दल में मुख्य रूप से कोरबी चोटिया, के सर्किल प्रभारी सुनील कुमार डिक्सेना, प्रीतम पुराइन, शारदा शर्मा, विकास सूर्यवंशी, सीमा सारथी, पंकज खैरवार, अशोक श्रीवास, रामप्रताप कुशवाहा, गंगाराम नेताम, सहित अन्य कर्मचारियों की मुख्य भूमिका रही है !





